स्टाफ की कमी से जूझ रहा गुढ अस्पताल
प्रतिदिन अस्पताल में आ रहे चार सौ नये मरीज
जनवरी से अभी तक पचीसों हजार नये मरीजो की सँख्या पार कर चुका है अस्पताल
काँग्रेसियों ने अस्पताल में स्टॉफ बढ़ाने की प्रशासन से की माँग
रीवा/गुढ (लकी सिंह) - गुढ नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ में इन दिनों मौसमी बीमारियों के चलते मरीजो की संख्या में जबरजस्त इजाफा हुआ है। प्रतिदिन चार सौ की सँख्या में नये मरीजों के साथ और पुराने मरीजो का अस्पताल आना जाना लगा हुआ है।लेकिन डॉक्टर के नाम पर डॉ.कल्याण सिंह पदस्थ है। जो सुबह नौ बजे से सायं पाँच बजे तक अपनी सेवायें दे रहे है। वही अस्पताल में मात्र एक कम्पाउंडर पदस्थ है। अस्पताल में निःशुल्क दवाइयों के वितरण के चलते पचासों किलोमीटर की एरिया से मरीजों के आने से अस्पताल में अत्यधिक भीड़ वनीं रहती है। लेकिन स्टाफ की कमी के चलते सेवाओं में कमी देखी जा रही है।जनवरी 2019 से आज तक पचीसों हजार नये मरीजो का इलाज किया जा चुका है। यह संख्या आगामी दिनों में ज्यादा बढ़ने की संभावना है। गुढ क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं में से आदिवासी नेता व नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जगदीश गौटिया, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाठक, कांग्रेस महिला मोर्चे की मंडल अध्यक्ष श्रीमती उपमा सिंह, गणेश गुप्ता, अमीन खान ने प्रदेश के मुखिया कमलनाथ, स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया का इस ओर आकर्षित कराते हुआ गुढ अस्पताल में तत्काल कमसे से कम दो डॉक्टर व एक कंपाउंडर की पदस्थापना कराने की माँग की है। ताकि मरीजो को अच्छी सेवायें उपलब्ध हो सके।
Tags
dhar-nimad