कन्हान नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 4 लोग डूबे
गहरे पानी मे जाने से डूबे, मोके पर प्रशाशनिक अमला
एक को सुरक्षित निकाला एक कि लाश मिली दो अभी भी भी लापता
छिन्दवाडा जिला सौसर तहसील में नही रेस्क्यू टीम, दुसरो के भरोसे पर प्रशासन
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिन्दवाडा जिला के सौसर तहसील के ग्राम रामकोना के कन्हान नदी में सौसर के यादव परिवार अपने माता का अस्थि विसर्जन करने हेतु गए थे जहाँ चार लोग नदी में उतरे , गहरे पानी मे रेत व दलदल होने से नदी में एक डूबने लगा जिसे बचाने के लिए 2 लोग आगे बढ़े तो ओ भी डूबने लगे इनको बचाने परिवार के ही पोलिस से रिटायर्ड राजेन्द जी भी गए किन्तु वे भी फस गए , थोड़े देर में उन्हें बाहर निकला गया किन्तु 3 लोग नदी में डूब गए जिनकी प्रसासन और लोगो की मदत से खोजबीन की जा रही है नदी के बहाव में लाशे आगे बह चुकी है जिसमे से एक लाश आगे करमाकड़ी में मिल चुकी है अब भी 2 लाशें नही मिली है,
सौसर तहसील मे रेस्क्यू टीम न होने से आये दिन सौसर का बेबस व लाचार प्रसासन जनता से मदत व दूसरे टीम की आने की संभावना में लगा रहता है, यदि सौसर में रेस्क्यू टीम रहती तो जल्द ऐसी परिस्थितियों से निपटा जा सकता है जबकि छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील में सबसे कम बरसात हुई है और अचानक ऐसी घटना हो जाए तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल जाती है कि आखिर यह सब हुआ कैसे