लोधी समाज ने अवंतिका बाई लोधी की जयंती पर वाहन रैली निकाली
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लोधी समाज द्वारा अवंतिका बाई लोधी की जयंती पर वाहन रैली निकाली वाहन रेली लोधी मोहल्ला पटेल मोहल्ला बांडी खाली आजाद चौराहा मेन रोड छत्रछाया कॉलोनी जयनगर होते हुए आईसर चौराहा लोधी धर्मशाला पहुंचकर समापन हुआ। धर्मशाला पहुंचकर समाज द्वारा वीरांगना अवंतिका बाई के पद चिन पर चलने की शपथ ली। समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया युवा दुपहिया व चार पहिया वाहनों से भगवा ध्वज के साथ ही राष्ट्रध्वज लेकर चल रहे थे। रैली का कई जगह पुष्प वर्षा कर मालाओ से स्वागत किया गया।