तेज गति से आ रही तूफान गाड़ी पलटी
सवारी को कोई हताहत नही गाय की हालत गंभीर
झाबुआ/थांदला (अली असगर बोहरा) - रात्रि में पेटलावद से थांदला की ओर आ रही तेज गति में आ रही तूफान गाड़ी नंबर MP44BC1359 थांदला से 1 किलोमीटर दूरी पर तोलकाटे के समीप गाय को बचाने में पलटी खा गई| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तूफान की गति इतनी तेज थी कि तूफान गाड़ी की जाने की दिशा ही बदल गयी उसके बाद वो पलटी खा गयी गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई वरना जिस तरह से गाड़ी पलटी खायी है उसे देखकर तो यही प्रतीत होता है कि दुर्घटना बहुत भयानक हुई है | तूफान गाड़ी काकनवानी की बताई जा रही है एव घटना का समय रात्रि लगभग 11.30 से 12 के बीच का है | जैसे ही गाय दुर्घटना स्थल पर पड़ी होने की जानकारी पार्षद गोलू उपाध्यय को पड़ी वे तुरंत अपने मित्र मंडली के साथ वहां पहुचे एव पशु चिकित्सक को बुलाकर उनके माध्यम से गाय का समुचित उपचार करवाया।
Tags
jhabua