खनिज मंत्री एवं विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विकास कार्यों को लेकर की चर्चा | khanij mantri ewam vidhansabha upadhyaksh ne mukhy mantri se vikas karyo ko lekar ki charcha

खनिज मंत्री एवं विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

खनिज मंत्री एवं विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

बालाघाट (टोपराम पटले) - मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया के विधायक श्री गोपालदास अग्रवाल ने गत दिवस भोपाल में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से भेंट कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बालाघाट जिले के वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में वैनगंगा नदी पर साकड़ी-डांगोरली ग्राम के पास स्टापडेम सह मध्यम पुल बनाने एवं खैरलांजी तहसील के ग्राम घोटी को महाराष्ट्र के धापेवाड़ा से जोड़ने के लिए पुल निर्माण कराने का मांग पत्र सौंपा। इस पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शीघ्र ही दोनो राज्यों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर इन पुलों के लिए मंजूरी दिलाने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि साकड़ी-डांगोरली के बीच वैनगंगा नदी पर पुल बनने से इस क्षेत्र के 100 से अधिक ग्रामों की जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी और स्टापडेम बनने से जल स्तर में वृद्धि होगी। इस पुल के बनने से दोनों राज्यों में व्यापार एवं व्यवसाय को भी गति मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post