खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले डेयरी संचालक के खिलाफ रासुका की कार्यवाही
मुरैना (संजय दीक्षित) - जिले में दूध के अमानक खाद्य पदार्थों का निर्माण कर बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन व पुलिस ने कार्यवाही करते हुये डेयरी संचालक पर रासुका लगाई है। इसे गिरफ्तार कर तीन माह के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर भेजा गया है। इससे दूध माफियाओं में हडक़म्प मचा हुआ है। मुरैना जिले में सिंथेटिक दूध के निर्माण तथा उस दूध से बने खाद्य पदार्थों की जब जांच की गई तो शासन प्रशासन अचंभित रह गया। एक माह पूर्व योजनाबद्ध तरीके से अमानक दूध का कारोबार करने वालों के यहां की गई कार्यवाही का पहला परिणाम आज मुरैना में आया है।
प्रशासन व पुलिस ने अमानक खाद्य पदार्थ का निर्माण करने वाले जय अम्बे डेयरी के संचालक महेश शर्मा को रासुका के तहत गिरफ्तार किया है। इसकी डेयरी पर 14 अगस्त को खाद्य औषधि प्रशासन के निरीक्षक रेखा सोनी द्वारा कार्यवाही की गई। इसके यहां क्रीम निकले दूध में रिफाइंड, ऑयल, ग्लूकोज पाउडर जैसे पदार्थों का मिश्रण कर अमानक दूध व पनीर का निर्माण किया जा रहा था। इसकी शिकायत निरीक्षक द्वारा पुलिस को की गई। पूर्व में भी इस डेयरी पर अमानक खाद्य पदार्थ मिले हैं। पुलिस व प्रशासन ने महेश शर्मा को अमानक खाद्य पदार्थ निर्माण करने का आदतन अपराधी माना। इसकी गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रासुका की कार्यवाही किये जाने के कलेक्टर द्वारा निर्देश देने के बाद महेश शर्मा को न्यायालय में पेश किया, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्यवाही तीन माह के लिये की गई है।
Tags
murena