जिला चिकित्सालय की एसएनसीयू में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की सुविधा | jila chikitsalay ki sncu main portable xray machine ki suvidha

जिला चिकित्सालय की एसएनसीयू में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की सुविधा

जिला चिकित्सालय की एसएनसीयू में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की सुविधा

नवजात बच्चों के उपचार में मिलेगी मदद

बालाघाट (टोपराम पटले) - चिकित्सालय बालाघाट की एसएनसीयू अर्थात नवजात शिशुओं की गहन चिकित्सा यूनिट में दो सीपीएपी मशीनों एवं पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों की सुविधा सुलभ हो गई है। इन मशीनों ने जिला चिकित्सालय की एसएनसीयू में काम करना प्रारंभ कर दिया है।

SNCU के इंचार्ज डॉ निलय जैन शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि, CPAP मशीन छोटे वेंटीलेटर की तरह ही काम करती है, जिसमे कम समय के कम वजन के उन नवजात शिशुओं को रखा जाता है, जिनके फेफड़े कमजोर होते हैं एवं जो सांस नही ले पाते हैं। इस मशीन में रखकर कमजोर, नवजात शिशु को प्रेशर से ऑक्सीजन प्रदाय की जाती है। जहाँ पर वेंटिलेटर (ventilator) उपलब्ध नही है, वहां ये CPAP मशीनें नवजात शिशुओं के जीवन को बचाने में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होती हैं। 

डॉ निलय जैन ने आगे बताया कि पोर्टेबल एक्स-रे मशीन 60 ma की छोटी मशीन होती है, जो SNCU में वार्ड के अंदर घूमती है एवं जिसमे SNCU में warmer पर भर्ती शिशु का एक्स-रे बिस्तर पर लेटे लेटे ही निकाल लिया जाता है एवं एक्स-रे लेने के पश्चात नवजात शिशु के फेफड़ों एवं पेट संबधी बीमारियों का तुरंत ही पता चल जाता है। जिससे इलाज बेहतर रूप से करने में मदद मिलती है। 

नवीनतम तकनीक से युक्त इन आधुनिक मशीनों के आ जाने से बालाघाट के SNCU में इलाज के लिए आने वाले कमजोर एवं गंभीर नवजात शिशुओं का अब पहले से बेहतर इलाज हो सकेगा। पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के नही होने से नवजात शिशुओं का एक्स-रे कराने के लिए उन्हें अलग कक्ष में ले जाना पड़ता था। लेकिन अब नवजात शिशुओं को एक्स-रे कराने के लिए दूसरे कक्ष में नहीं ले जाना पड़ेगा। डॉ निलय जैन ने इन मशीनों को प्रदाय करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं सिविल सर्जन डॉ आर.के. मिश्रा का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post