ग्रामीण जान जोखिम में डाल पार कर रहे टूटा पूल | Gramin Jaan Jokhim main daal paar kr rhe toota pool

ग्रामीण जान जोखिम में डाल पार कर रहे टूटा पूल

ग्रामीण जान जोखिम में डाल पार कर रहे टूटा पूल

थांदला (कादर शेख) - मानपुर रोड पुल टुटने से स्कुली छोटे छोटे बच्चों व महीलाए जान जोखिम मे डालकर आठ फिट उची टुटा पुल पर चड कर आवागमन कर रहे है क्या सरकार व प्रसासन विकल्पीक व्यवस्था के जवाब दारी नही होती है वहा लोगो ने कहा कि कल एक बालक का पेर फिसल ने से गीरने से हल्की चोट आई अतः आप सभी से उम्मीद करते है कि कुछ व विकल्पीक रास्ता बनवाकर किसानों व ग्रामीणो पर अहसान करे क्योंकि किसानों को खाद दवा तार बास हल वखर लेजाना मुसकील हो गया है साथी ग्रामीण जनों का कहना है कि पुल टूटने से हमें बारिश के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post