CISF की बैरक से गिरने से एक ट्रेनर जवान की मौत

CISF की बैरक से गिरने से एक ट्रेनर जवान की मौत

CISF की बैरक से गिरने से एक ट्रेनर जवान की मौत

राजकीय शोक सम्मान के बाद शव हिमाचल के लिए रवाना

बडवाह - बड़वाह स्थित केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (सीआयएसऍफ़) बड़वाह में पदस्थ एक ट्रेनर की परिसर में स्थित आवासीय बैरक की खिड़की से निचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। मृतक कंवल सिंह पिता कुलदीप (35) मूलतः हिमाचल प्रदेश के भोरी गाँव जिला हमीरपुर का रहने वाला था। पिछले डेढ़ साल से यहाँ जवानो को ट्रेनिंग देने का कार्य करता था। रविवार तड़के साथियों ने जब कंवलसिंह को बिल्डिंग के पास जमीन पर लहुलुहान अवस्था में देखा तुरंत उसे परिसर में स्थित अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CISF की बैरक से गिरने से एक ट्रेनर जवान की मौत

घटना की सुचना मिलते ही बड़वाह पुलिस ने घटनास्थल पर कर  अवलोकन किया एवं पंचनामा बनाया कर मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि सुबह 5:30 बजे सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित पुलिस दल मोके पर पहुचा।

CISF की बैरक से गिरने से एक ट्रेनर जवान की मौत

पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला मोबाइल पर बात करते हुए गिरने का लग रहा है या आत्महत्या करने का लग रहा है,यह जाँच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने घटनास्थल से हेडफोन लगा हुआ मोबाईल चप्पल,रुमाल जब्त कर लिए है। व मामले की  जांच शुरू कर दी गई है|

पोस्टमार्टम के पश्चात मृत आत्मा को CISF परिसर में 
डीआईजी हेमराज गुप्ता सहित अधिकारियों व जवानों ने राजकीय शोक सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। पश्च्यात मृतक के शव को इंदौर से फ्लाईट द्वारा हिमाचल के लिये रवाना किया गया है।

Post a Comment

0 Comments