200 महिलाओं ने खुद के पैसों से खरीदकर लगाएं 400 पोधे
शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - जिले के जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया में आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर ब्रज राज चौहान व सीआरपी टीम के द्वारा अपने निजी खर्चे से 400 पौधे खरीद कर बुडलाय बांध में लगाए वही पौधारोपण के पहले सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि इन पेड़ पौधों की अच्छे से देखभाल करेंगे और इन्हें बड़ा करेंगे वही महिला सशक्तिकरण में यह बढ़ते कदम को महत्वपूर्ण योगदान बताया आजीविका मिशन के द्वारा पहले भी कई ग्रामों में पौधारोपण किया है।
Tags
dhar-nimad