हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड में क्रेशर प्लांट के पट्टे की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड में क्रेशर प्लांट के पट्टे की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड में क्रेशर प्लांट के पट्टे की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

बालाघाट (टोपराम पटले) - जिले की मशहूर कॉपर प्रोजेक्ट हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) मलाजखंड में काम कर रहे एक मजदूर की पट्टे में फसने से  मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर हरिशंकर टेम्भरे एचसीएल के क्रेशर प्लांट में काम कर रहा था जिसके पट्टे की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिससे ये बात साफ हो गई कि प्लांट में सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं थे । वैसे भी एचसीएल में किसी मजदूर के मौत का यह कोई नया मामला नहीं है घटना रात तकरीबन 12 बजे की बताई जा रही है। इस सम्बंध में जब एचसीएल मैनेजमेंट से बात की गई तो उनके एचआर ए. के.शर्मा प्लांट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का दम्भ भरते नजर आए। उनके अनुसार प्लांट में जिस तरह के सुरक्षा इंतजाम हैं उस परिप्रेक्ष्य में कोई दुर्घटना होना ही नहीं चाहिए प्लांट में हर तिमाही सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं। 

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड में क्रेशर प्लांट के पट्टे की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

अब सवाल उठना लाजिमी है कि जब प्लांट में सुरक्षा के माकूल इंतजामात हैं तो आये दिन दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं और एचसीएल की लापरवाही का शिकार बेकसूर मजदूर क्यों हो रहे हैं ? फिलहाल मजदूर की अंत्येष्टि के लिए 50 हजार रु की राशि दे दी गई है और नियमानुसार उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post