गौ तस्करी पर नहीं लग रहा विराम | Go Taskari Pr Nhi Lag Rha Viraam

गौ तस्करी पर नहीं लग रहा विराम
गौ तस्करी पर नहीं लग रहा विराम

कई थाने पार होकर आखिर लोधीखेड़ा थाना में ही पकड़े जाते हैं गौ तस्कर के वाहन

छिंदवाड़ा - सरकार द्वारा को पशु वध के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जगह-जगह वाहनो चेकिंग की जाती है, लेकिन कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा की पुलिस पूरी तरह सक्रिय नहीं है, सभी थाने की पुलिस अगर अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ वाहनों की चेकिंग करे तो, वाहन महाराष्ट्र के लास्ट बॉर्डर पर स्थापित लोधीखेड़ा थाना तक नहीं पहुंच सकता, लेकिन अकसर देखा गया कि छिंदवाड़ा जिला के लोधीखेड़ा थाना में सबसे अधिक गौ तस्कर वाहनों को पकड़ा जाता है, आखिर कितने जिले पार करते हुए, इतने थाना पार करते हुए, कई पुलिस चौकी पार करते हुए वाहन लोधीखेड़ा थाना में आकर ही क्यों पकड़ा जाता है,

गौ तस्करी पर नहीं लग रहा विराम

यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है ,आज एफआरबी 14 थाना लोधीखेडा छिंदवाड़ा गश्त के दौरान गाय से भरा ट्रक देखा इसका पीछा करके लोधीखेडा थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र बॉर्डर के पास पकड़ लिया गया ,इसी दौरान फॉलो करने वाली कार स्विफ्ट डिजायर से भी पकड़ लिया गया, ट्रक चालक भागने में कामयाब रहे, लेकिन कार में सवार दो लोगों को पकड़ लिया गया, ट्रक जिसमें गाय भरी हुई थी ट्रक को लाकर जामसावली गौशाला मैं खाली कराया गया, स्टॉप प्रधान आरक्षक 241 कृष्णा डोंगरे आरक्ष 544 अखिलेश सिंह एएसआई ढोल सिंह वरकड़े पायलट दिलीप पालेवर राजकुमार साहू परसराम साहू भी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News