शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में चुराई हुई 3 मोटर सायकिले की जप्त

शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में चुराई हुई 3 मोटर सायकिले की जप्त
                          
शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में चुराई हुई 3 मोटर सायकिले की जप्त

जबलपुर - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को शाम के समय स्थान एवं समय बदल-बदलकर थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाइंट लगाते हुये असामाजिक तत्व एवं संदिग्धों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है,।
                       
आदेश के परिपालन दिनॉक 5-8-19 को भेडाघाट चौराहे पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्राम डॉ. राय सिंह नरवरिया एवं न.पु.अ. बरगी श्री रवि चौहान के मार्गदर्शन में भेडाघाट पुलिस द्वारा चैकिंग प्वाईट लगाकर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान  बिना नम्बर की पैशन प्रो मोटर सायकिल के चालक को रोका गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रीतम पिता गनपत कुशवाहा उम्र 19 वर्ष बताया, वाहन के कागजात मांगे तो पास मे वाहन सम्बंध कोई दस्तावेज नहीं होना पाये गये। मोटर सायकिल चोरी की होने के संदेह मे प्रीतम कुशवाहा को मय मोटर सायकिल के थाना भेडाघाट लाया गया, इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर के आधार पर ट्रेस किया तो पैशन प्रो मोटर सायकिल का रजिस्टेशन नम्बर एमपी 20 एमजी, 5247 होना पाया गया जिसके सम्बध मे कडाई से पूछताछ की गयी तो उक्त मोटर सायकिल थाना बरेला अन्तर्गत गौर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार करते हुये अन्य दो मोंटर सायकिलें थाना गोटेगॉव क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार करते हुये घर पर छिपाकर रखना बताया, प्रीतम कुशवाहा की निशादेही पर घर पर छिपाकर रखी हुई 2 अन्य मोटर सायकिलें जिनका रजिस्टेशन नम्बर एमपी 49 एमसी 9327 एवं एमपी 20 एनएफ 3050 है, जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना भेडाघाट में 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी। 
           
उल्लेखनीय है कि उक्त पकडे गये आरोपी ने थाना पाटन क्षेत्र के उडना से दिनॉक 2-8-19 को गेहू की 200 बोरियों से भरा ट्रक अपने साथी दीपक सिंह के साथ मिलकर चुराया था, उक्त प्रकरण में दीपक सिंह की गिरफ्तारी की जा चुकी है, प्रीतम कुशवाहा फरार चल रहा था। थाना भेडाघाट की सूचना पर थाना पाटन पुलिस के द्वारा धारा 379 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तारी की जा रही है। 
            
आरोपी की गिरफ्तारी एवं चुराई हुई 3 मोटर सायकिलें बरामद करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्रीमति शशि विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, आरक्षक छन्नू लाल, दिनेश डेहरिया, भगवत, जय किशन की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह ( भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूसकृत करने की घोषणा की है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News