धर्मध्वजा के साथ तिरंगा लेकर निकले कुशवाह समाजजन

धर्मध्वजा के साथ तिरंगा लेकर निकले कुशवाह समाजजन

धर्मध्वजा के साथ तिरंगा लेकर निकले कुशवाह समाजजन

लवकुश जयंती पर किया भव्य आयोजन
             
राजपुर (संजय सुरानिया) - श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन गुरुवार को कुशवाह समाज ने अपने आराध्यदेव भगवान लवकुश की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई।इस दिन स्वतंत्रता दिवस होने से कुशवाह समाजजन देश भक्ति के रंगों डूबे नजर आए। इस अवसर पर कुशवाह समाज ने नगर में धर्मध्वजा और तिरंगा के साथ शोभायात्रा निकाली।इसमें भगवान लव कुश और भारतमाता की झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।साथ ही मंच का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे अतिथियो द्वारा भगवान लवकुश चालीसा व् आरती की गई।पश्चात् अतिथि स्वागत व् उद्बोधन हुआ।साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया ताकि बच्चों में शिक्षा प्रति लगाव बढ़े।लवकुश जयंती पर शोभायात्रा समाज की धर्मशाला से प्रारम्भ हुई जो श्रीकृष्ण मंदिर,श्रीराम मंदिर,श्री गणेश मंदिर, जबरेश्वर महादेव मंदिर,त्रिवेणी मंदिर से होती हुई परकोटा मोहल्ला से पुन:धर्मंशाला पहुची।

धर्मध्वजा के साथ तिरंगा लेकर निकले कुशवाह समाजजन

शोभायात्रा का सांसद गजेंद्र पटेलने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले स्वागत किया।साथ ही दशोरा महाजन समाज,क्षत्रिय राठौड़ समाज, अभय मित्र मंडल ,स्वामी विवेकानंद रक्तदान समिति सहित अनेक संगठन ने भव्य स्वागत किया जिनका कुशवाह समाज अध्यक्ष बिसन पटेल ने आभार माना। लवकुश जयंती समारोह में मुख्यातिथी के रूप में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन व् विशेष अतिथि में सांसद गजेंद्र पटेल,नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश(पप्पू)कुशवाह,कुशवाह समाज ओम्कारेश्वर धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष नानेश चौधरी पहुचे थे।साथ ही मंच पर समाज के पूर्व नगर इकाई अध्यक्ष जगदीश गनवानी,महिला मंडल जिला संरक्षक व पूर्व नप.अध्यक्ष श्रीमति उषानानेश चौधरी, महिला मंडल नगर इकाई अध्यक्ष श्रीमती ज्योति लोनारे, युवा संगठन जिलाध्यक्ष योगेश रागल्या,नगर अध्यक्ष विजय कुशवाह भी मंचासीन थे। 

धर्मध्वजा के साथ तिरंगा लेकर निकले कुशवाह समाजजन

मंच से समाजजनों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि श्री बच्चन ने कहा कुशवाह समाज जब भी हमारे पास आएगी तो हम कभी भी खाली हाथ नही जाने देंगे।हमने समाज का पहले भी सहयोग किया है ओर आगे भी सहयोग करते रहेंगे।वही सांसद श्री पटेल ने समाज को अपनी निधि से पाँच लाख रुपये देने की घोषणा की।साथ ही उन्होंने ने कहा की कुशवाह समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है क्योंकि कुशवाह समाज प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश के वंशज हैं।कार्यक्रम का संचालन विजय गनवानी ने किया व्  आभार समाज अध्यक्ष बिसन पटेल ने मानाI  इस अवसर पर कुशवाह समाजजन सहित अन्य समाजजन बड़ी संख्या में शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments