थान्दला आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान

थान्दला आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान 

थान्दला आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान

कलेक्टर का आदेश का नहीं हुआ पालन

झाबुआ/थांदला (अली असगर बोहरा) - आज जिस भारत देश के ध्वज आन बान शान के लिए हजारों सेनिको ने जान की बाज़ी लगाई उस तिरंगे को अगर हम सम्मान न दे सके तो हम पर धिक्कार है 15 अगस्त गुरुवार  को दिन जब पूरा भारत देश का बच्चा बूढ़ा युवा वर्ग सम्मान के साथ अपने देश के राष्ट्रीय त्योहार 15 अगस्त को सम्मान के साथ मना रहा है परंतु थांदला आबकारी विभाग के पास हमारे देश के त्योहार को सही से उल्लेखित कर मनाने का शायद वक़्त नही है इश्लिये ही न झंडावंदन किया गया न सलामी दी गयी आबकारी विभाग के थांदला अधिकारी द्वारा सिर्फ आये 1 जवान द्वारा 1 चलते राहगीर को बुलाकर सुतली के माध्यम से झंडा बांध दिया गया जबकि कलेक्टर के द्वारा दिये गए आदेशानुसार सभी शासकीय संस्थाओं में झंडावन्दन ससम्मान करने का कहा गया था पर यहा के अधिकारी तो कलेक्टर के आदेश को भी ताक पर रखते नजर आए एव झंडा सुतली पर बांध कर जवान से कुछ पेड़े मंगवा कर आसपास के लोगो को खिलाकर ही इतिश्री कर ली देश के सवोच्च त्योहार की ओर वापिस आफिस पर ताला लटका कर चल दिये अपने काम पर! साथी आपकारी विभाग द्वारा 15 अगस्त की संध्या पर भी कार्यालय पर किसी प्रकार की भी विद्युत सज्जा नहीं की गई थी

गलियारों और चौराहों पर चर्चा है कि अब प्रशासन तक भी यह बात पहुचेगी. पर करवाई नही होगी सब बिक जायेगे ओर अगर होगी भी तो निचले स्तर के कर्मचारी पर सिर्फ खानापूर्ति  की कार्रवाई कर औपचारिकता नेपाली जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News