नगरपालिका अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानो व हाक फोर्स के जवान को बांधी राखी

नगरपालिका अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानो व हाक फोर्स के जवान को बांधी राखी


बालाघाट (टोपराम पटले) - रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर मलांजखंड थाने में नगर पालिका अध्यक्ष मलांजखंड श्रीमती मीना मर्सकोले व भाजपा महिला  मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी, श्रीमती सिवप्यारी तोमर साथ ही महिला मोर्चा  के समस्त  कार्यकर्ता द्वारा मलांजखंड थाने में पुलिस के जवान व हाक फोर्स के जवानों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। जिसमे मुख्य रूप से हाक फोर्स के डीएसपी अभिषेक तिवारी जी  मलांजखंड थाना प्रभारी श्री जसवंत सिंह मीणा जी, सब इंस्पेक्टर श्री सतीश दुबे जी, वल्के जी, व समस्त स्टाफ व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post