समुदायिक स्वास्थ केंद्र में बने वाटर सप्लाई टैंक हुआ अव्यवस्था का शिकार

समुदायिक स्वास्थ केंद्र में बने वाटर सप्लाई टैंक हुआ अव्यवस्था का शिकार

समुदायिक स्वास्थ केंद्र में बने वाटर सप्लाई टैंक हुआ अव्यवस्था का शिकार

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - जिले के नगर तुलसीपुर के समुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में बने वाटर टैंक की दयनीय स्थिति से यही ज्ञात होता है कि यह टैंक कई वर्षों से बंद पड़ा है ।मरीजो के शुद्धपेयजल के अकाल की समस्या आखिर कब समाप्त होगी ।इस सम्बंध में अस्पताल में मरीजो से बात करने पर ज्ञात हुआ कि पेय जल की यहाँ काफी दिक्कत हो रही है ।मरीज बोतल बन्द पानी लेने पर मजबूर है लेकिन इस सम्बंध में कोई समाधान अभी नही हो सका ।जब इसका कारण जानने के लिये अस्पताल अघीक्षक डाक्टर सुमन्त सिंह चौहान से जानकारी ली तो सारा मामला समझ मे आया ।श्री चौहान ने बताया कि वाटर हेड टैंक के सम्बंध में नगर पंचायत तुलसीपुर और जिले के सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयो  को इस प्रकरण को लेकर कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई समाधान अभी तक नही क्या गया ।जबकि इस कार्य के लिये प्रस्ताव भी दिया जा चुका है लेकिन अधिकारियों के मनमानी रवैये के चलते वर्षो बीत जाने के बावजूद कोई कार्य नही किया गया ।

अब सवाल यह है कि विभागीय निकम्मेपन का दंश कबतक झेलनी होगी मरीजो को और कब तक अव्यवस्थाओ के शिकार होते रहे गए यहां मरीज ।और कबतक बोतल बन्द पानी खरीदे गए यह के मरीज और उनके तीमारदार एक बड़ा सवाल ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News