बम भोले के नारों के साथ निकली कावड़ यात्रा

बम भोले के नारों के साथ निकली कावड़ यात्रा


कावड़ यात्रियों का स्वागत करके मुस्लिमों ने दीया हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय

सलसलाई नगर में बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत

शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - सावन के पवित्र माह में जहां शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है वही शिवभक्त कावड ले जाते हुए दिख रहे हैं वहीं शाजापुर जिले के ईचवाड़ा बेदारनगर कडवाला से कावड़ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ जो नगर सलसलाई पहुंचा जहां बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख मनोहर मेवाड़ा व प्रखंड गोरक्षा प्रमुख राजेंद्र मेवाडा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा सभी कावड़ यात्रियों को भोजन प्रसादी करवाई गई  वहीं मुस्लिम भाइयों ने कावड़ यात्रियों का स्वागत करके हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया जिसके बाद कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए प्रस्थान हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post