मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने 30 लाख की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने 30 लाख की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने 30 लाख की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

मण्डलेश्वर (साहिल कुरैशी) - विजयलक्ष्मी साधौ ने किया 30 लाख के उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण नान्द्रा, निप्र चिकित्सा शिक्षा,आयुष व संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने 30 लाख की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने मुस्लिम समाज हेतु 4लाख की लागत के बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भी किया।डॉ साधौ ने ग्राम की बाबा अमरनाथ शिव डोला समिति की मांग पर 26 अगस्त को निकलने वाले शिव डोले हेतु एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति संस्कृति विभाग से देने की घोषणा मंच से की।

मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने 30 लाख की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

मुख्यातिथि डॉ साधौ ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि पिछले पंद्रह वर्षो से भाजपा के शासनकाल मे जो ब्रेक विकास कार्यो पर लगा हुआ था वो अब हट चुका है तथा अब कांग्रेस की सरकार में क्षेत्र में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ने लगी है।स्वागत भाषण सेक्टर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने देते हुवे डॉ साधौ को विभिन्न कार्यो में मांग पत्र सोंपे।इस अवसर पर डॉ साधौ ने किसानों की नान्द्रा -गोगावां मार्ग पर सीसी रोड की मांग पर मार्ग का निरीक्षण कर जनपद सीईओ महेश्वर को सीसी रोड बनाने हेतु मौके पर ही निर्देशित किया।

मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने 30 लाख की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

इस दौरान डॉ साधौ को सहकारी समिति के सेल्समेन संघ -महेश्वर ने संघ के मीडिया प्रभारी उदयसिंह पटेल के नेतृत्व में राशन दुकानों में पीओएस मशीन के कारण उपभोक्ताओं को आ रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सबलसिंह पटेल,शिवराम पाटीदार, जनपद सीईओ स्वर्णलता कांजले, बीएमओ विमल वंधावड़े, मेडिकल ऑफिसर अखिलेश तिवारी,सरपंच नर्मदा सोलंकी,रे खा कटारिया,संतोष पाटीदार,बालकृष्ण मेंदाला,प्रवीण वर्मा, कैलाश मामा,रामु पाटिल,टीकम पटेल,नारायण चौहान, सुरेंद्र कटारिया, रवि सोलंकी,शांतिलाल वर्मा,छगनलाल वर्मा,अरविंद पाटीदार, सचिन सिसोदिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन असलम पठान ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post