आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम तहत लगाया गया शिविर, अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण

आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम तहत लगाया गया शिविर, अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण

आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम तहत लगाया गया शिविर, अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण

बालाघाट (टोपराम पटले) - प्रदेश के नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिये 01 अगस्त 2019 से आपकी सरकार आपके द्वार योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत आज 06 अगस्त को विकासखंड लालबर्रा के ग्राम जाम में खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जाम में शिविर प्रारंभ होने के पहले एसडीएम श्री संदीप सिंह एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी के साथ अधिकारियों ने ग्राम जाम का भ्रमण किया और गावं में घूमकर लोगों की समस्याओं को सुना और समझा। ग्राम के भ्रमण के बाद दोपहर एक बजे पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीण जनता से आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे। इस शिविर में कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए। 

एसडीएम श्री संदीप सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि उनके द्वारा जो भी आवेदन प्रस्तुत किये गये है उनका परीक्षण कर नियमों के अनुसार उनका निराकरण किया जायेगा। जिन प्रकरणों का तत्काल निराकरण संभव नहीं होगा उनके लिए समय सीमा तय कर दी जायेगी। ‍शिविर में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News