डकैती की योजना बनाते पुलिस ने अन्तर्राजिय शातिर बदमाशो को पकड़ा

डकैती की योजना बनाते पुलिस ने अन्तर्राजिय शातिर बदमाशो को पकड़ा

डकैती की योजना बनाते पुलिस ने अन्तर्राजिय शातिर बदमाशो को पकड़ा

छिंदवाड़ा (गया प्रसाद सोनी) - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घेराबंदी करके 4 बदमाशों को पकड़ा गया है जिसमें रवि उर्फ महा राजे पिता रामप्रसाद दुबे उम्र 30 वर्ष ग्राम बेला भंडारा थाना भंडारा महाराष्ट्र का निवासी है, रमेश उर्फ रोजगारी पिता गोकुल ठाकरे उम्र 30 वर्ष मेना पिपरिया थाना केवलारी जिला सिवनी, देवा  उर्फ देव राव पिता नेतराम किरार उम्र 36 साल ग्राम डोंगरगांव कला थाना बिछुआ, चेतराम पिता रमेश गाय धने उम्र 33 साल ग्राम बेल भंडारा थाना भंडारा महाराष्ट्र का निवासी है पांचवा आरोपी भागने में सफल हो गया है जिसे पुलिस तलाश कर रही है, बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, थाना मोहखेड़ के हत्या व डकैती की वारदात का खुलासा, बागडोना जिला बैतूल के एटीएम चोरी का वारदात का पर्दाफाश, बदमाशों के पास से एक पिस्टल व एक 12 बोर का कट्टा एवं अन्य उपकरण बरामद, पुलिस की वर्दी भी बदमाशों के पास से मिली है, बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद हुई है, बदमाशों के विरुद्ध महाराष्ट्र मध्य प्रदेश के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है

पुलिस महा निरीक्षक जबलपुर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज राय को इस सफलता पर बधाई दी है सभी आरोपियों को पकड़ने वाली टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 30000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post