उत्तर प्रदेश में बलात्कार पीड़िता के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा

उत्तर प्रदेश में बलात्कार पीड़िता के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ दुर्घटना का  हादसा चौकाने वाला है, पीथमपुर कांग्रेस 'महिला कांग्रेस 'युवा कांग्रेस 'कांग्रेस सेवा दल 'एनएसयूआई श्रमिक संगठन द्वारा भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के द्वारा घोर अन्याय किया गया। इसको देखते हुये बलात्कारी विधायक को कठोर से कठोर दंड दिए जाने के लिए 1 अगस्त गुरुवार को शाम 5 बजे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कड़ी सजा देने की मांग की जाएगी

महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती कविता प्रदीप द्विवेदी एवं डॉ हेमंत हीरोले धार जिला कांग्रेस अजा विभाग के  अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया उन्नाव पीड़िता का  कार हादसा पूर्व नियोजित साजिश है। उन्नाव पीड़िता ने अपना पूरा परिवार खो दिया। कांग्रेस ने कहा कुलदीप सेंगर को जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा दी जाये
29 जुलाई 2019  पीड़िता के साथ कार दुर्घटना चौंकाने वाली घटना है। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि बलात्कार पीड़िता ने अपना सब कुछ खो दिया. सबसे पहले पुलिस हिरासत मे पिता की  मौत ओर अब परिवार खोया ओर लड़ रही है जिंदगी की जंग .' इस तरह के घटनाओं के कारण आज भी बेटियाँ देश मे सुरक्षित महसूस नही करती। पीड़िता ओर गवाहों की सुरक्षा जानबूझ कर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों.! पूर्व नियोजन के द्वारा ही इस षड्यंत्र को अंजाम दिया गया। कुलदीप सेंगर का उन्नाव बलात्कार कांड मे एफ आई आर दर्ज है व भारतीय जनता पार्टी विधायक है। 
  
उन्नाव रेप पीड़ित जो सुनवाई के लिए कोर्ट जा रही थी जिनके कार का  षड्यंत्र के तहत एक्सीडेंट हो जाता है । उत्तर प्रदेश सरकार में बढ़ रही अराजकता के विरोध में कांग्रेस के सभी संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर  राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम कड़ी सजा देने के लिए ज्ञापन भी दिया जाएगा .यह लड़ाई अन्याय के ख़िलाफ़ है। कांग्रेस यह मांग करती है कुलदीप सेंगर को कठोर से कठोर सजा दी जाए ।

पीथमपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पिंटू जायसवाल ने बताया इस अवसर पर  वरिष्ठ कांग्रेस नेता  घनश्याम वैष्णव  छगन पथरिया  पूर्व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम पाटीदार  आनन्द राम करोलअभिजीत शर्मा कैलाश यादव  के बी सिंह  नेता प्रतिपक्ष व पार्षद पप्पू असोलिया महेश पथरिया गजानन पथरिया  अंकित विश्वकर्मा मनीषा लालू शर्मा दिलशान पटेल पप्पू पटेल अमजद पटेल सोराब पटेल विकास लोखंडे पियूष मिश्रा जयप्रकाश खडसे संजय वीर संजय सिंह कमल चौधरी गौरव पांडे महेश गोयल  सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post