अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार | avedh sharab ki taskari main lipt aaropi giraftar

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

750 पाव देशी शराब कीमती 61 हजार 500 रूपये की जप्त
                   
जबलपुर - पुलिस अधिक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) द्वारा मादक पदार्थ  एवं अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियो को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ राय सिंह नरवरिया एवं एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग निर्देशन में संभाग के थाना प्रभारियों को आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगाया गया ।
                        
क्राईम ब्रांच की सूचना पर थाना प्रभारी गोसलपुर श्री गिरीश धुर्वे द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम के साथ संयुक्त रूप से ग्राम कंजई निवासी अरविंद सिंह राजपूत के घर पर दबिश दी गयी, घर मौजूद अरविंद सिंह को सूचना से अवगत कराते हुये  घर की तलाशी ली गयी तो कमरे में शराब की 15 पेटियॉ जिसमें 180 एमएल के 50-50 पाव भरे हुये थे, रखे हुये मिला, अरविंद सिंह राजपूत से उक्त शराब के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो किसी भी प्रकार का कोई लायसेंस न होना बताया तथा बताया कि उक्त पूरी देशी शराब बुढागर स्थित देशी शराब दुकान के गद्दीदार देवेन्द्र के द्वारा बेचने हेतु भिजवाई गयी है। अरविंद सिंह राजपूत एवं बुढागर शराब दुकान के गद्दीदार देवेन्द्र के  विरूद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अरविंद सिंह राजपूत उम्र 38 वर्ष  निवासी कंजई को अभिरक्षा मे लेते हुये गद्दीर देवेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोसलपुर श्री गिरीश धुर्वे क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, रामसहाय, महेन्द्र पटेल थाना गोसलपुर के उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post