पंचायत - ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल 31 अगस्त को जिले के भ्रमण पर रहेगे
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कमलेश्वर पटेल मंत्री म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 31 अगस्त को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री पटेल 31 अगस्त को इन्दौर से प्रस्थान कर झाबुआ सर्किट हाउस पर प्रात: 11.30 बजे पहुचेंगे उसके बाद दोपहर 12 बजे स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित पंच-सरपंच, स्व-सहायता समूह प्रषिक्षण सह सम्मेलन में भाग लेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियो से भेंट करेगे एवं विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद सायं 5 बजे ग्राम रोटला पहुचकर कन्या शिक्षा परिसर के नवीन स्कूल भवन का लोकार्पण करने के बाद झाबुआ से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगे।
Tags
jhabua
