अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार | Awedh sharab ki taskari main lipt 3 aaropi giraftar

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 665 पाव देशी शराब एवं 2 एक्सिस स्कूटी जप्त

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री शिवेश िंसह बघेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।

अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपियों को  गिरफ्तार कर 665 पाव देशी शराब एवं 2 एक्सिस स्कूटी वाहन जप्त किये गये है।  

थाना गढा में आज दिनॉक 21-8-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक एक्सिस स्कूटी में अवैध रूप से अधिका मात्रा मे देशी शराब लेकर प्रेमनगर की ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल प्रेमनगर पोस्टाफिस के पास दबिश देकर मुखबिर के बतायेनुसार एक एक्सिस स्कूटी मे 2 बोरियॉ लोड कर ले जा रहे युवक को घेराबंदी कर रोका एवं नाम पता पूछा, चालक ने अपना नाम राहुल सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी गुरंदी बाजार लाल स्कूल ओमती बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर दो बोरियों मे 350 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार थाना गढा में आज दिंनॉक 21-8-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लडके एक काले रंग की एक्सिस गाडी में शराब लेकर जा रहे हैं सूचना पर व्हाईट पर्ल होटल के पास पहुंची पुलिस को एक काले रंग की बिना नम्बर की एक्सिस स्कूटी में 2 लडके जाते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा दोने ने अपने नाम आयुष सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी गुरंदी बाजार भरतीपुर एवं बोरी पकडकर पीछे बैठे लडके ने अपना नाम लवकुश लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी बडी ओमती छोटी खेरमाई मंदिर के पीछे ओमती  बताये शराब रखने के सम्बंध में पूछताछ पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिये गाडी में सामने रखी बोरी में 150 पाव देशी शराब एवं दूसरी बोरी में 165 पाव देशी शराब कुल कीमती 315 पाव देशी शराब कीमती 18 हजार रूपये मय बिना नम्बर की एक्सिस स्कूटी वाहन के जप्त करते हुये के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान, प्रधान आरक्षक विघासागर, शारदा, अशोक, सचिन, नीलेश, हीरा, विजय की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post