आईजी ने जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में कुछ थाना प्रभारियों को दिया इनाम तो कुछ को किया दंडित | IG ne jila stariy apradh samiksha bethak main kuch thana prabhariyo ko diya inaam

आईजी ने जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में कुछ थाना प्रभारियों को दिया इनाम तो कुछ को किया दंडित

आईजी ने जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में कुछ थाना प्रभारियों को दिया इनाम तो कुछ को किया दंडित

मुरैना (संजय दीक्षित) - अपराधों के निकाल और लंबे चालानों को न्यायालय में पेश करने की समीक्षा बैठक में बुधवार को आईजी डीपी गुप्ता के तीखे तेवर दिखाई दिए। जिन थाना प्रभारियों ने वारंटी तामिली चालान प्रस्तुत करने में अच्छा काम किया उन्हें नगद पुरस्कार दिया गया। जब  कि फिसड्डी रहे थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों में दंडित किया गया।आईजी डीपी गुप्ता ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को जिले भर के थाना प्रभारियों, अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के साथ वन टू वन  में चर्चा की। चर्चा के दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया और कोतवाली टीआई अतुल सिंह को प्रकरणों के निराकरण में अच्छा काम करने पर नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। जबकि पोरसा ,अम्बाह जौरा और बागचीनी सहित करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों को दंडित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post