कीटनाशित चारा खाने के कारण 11 गायों की मौत
मंदसौर (सागर बाबा) - गरोठ तहसील के ग्राम बोलिया मे जहरीली घास खाने से 45-50 गाये बीमार हो गयी, समय के अनुसार उनकी हालत और बिगड़ती गयी पशु चिकित्सक एवं ग्रामीणों की मदद से सभी बीमार गायों का उपचार किया गया और कुछ गायों की स्थति और बिगड़ती गयी जिससे 11 गायों की मौत हो गयी, जानकारी के अनुसार कीटनाशक छिड़के हुई फसल को खाने के कारण गायों की स्थति ख़राब हो गयी जिसमे 11 गायों की मृत्यु हो गयी सभी मृत गायों को दफनाया गया ।
Tags
dhar-nimad