बच्चों का अपहरण करने वाले बाबा की जनता ने की धुलाई
मुरैना (संजय दीक्षित) - स्कूल से पढक़र आ रहे तीन बच्चों को एक बाबा ने अपहरण कर लिया। बच्चों के चीखने पर पब्लिक ने बाबा को पकड़ लिया। कुछ लोगों ने एक साथ मिलकर बाबा की मारपीट भी कर दी। पुलिस ने भीड़ से बाबा की जान बचाई। थाना स्टेशन रोड़ पुलिस ने बाबा के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करते हुये बाबा से पूछताछ शुरू कर दी है। आज सुबह ग्राम काजीबसई निवासी हाल गणेशपुरा में रहने वाले दो बालिका व एक बालक जीन मुरैना से शासकीय विद्यालय से पढक़र वापस आ रहे थे। हनुमान चौराहे पर एक बाबा ने एक बच्ची को सम्मोहित कर लिया। बाबा इन बच्चों को ले जाने की कोशिश करने लगा। तभी बालक चीखने लगा। भीड़ ने बाबा को पकडक़र जमकर मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर थाना स्टेशन रोड पुलिस ने बाबा को बचाया। पुलिस ने बाबा के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।