उज्जैन के राजा बाबा महाकाल शाही पालकी में सवार नगर का हाल जानने निकले
उज्जैन (राधेश्याम व्यास) - श्रावण के पहले सोमवार को भगवान बाबा महाकालेश्वर मनमहेश के स्वरूप में नगर भ्रमण किया । सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भगवान महाकालेश्वर का पूजन - अर्चन पं घनश्याम जोशी ने सपन्न कर आरती की गई । बाबा की पालकी जैसे ही मन्दिर मुख्य द्वार से बाहर निकली पुलिस जवानों ने भगवान को सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दी गई । उज्जैन नगर पूरा शिव मय हो गया था । शाही सवारी के दर्शन करने उज्जैन सहित देश के कई शहरों से लोग श्रदालु आए थे । बाबा महाकाल शाही पालकी में सवार होकर महाकाल मंदिर से गुदरी चौक , बक्षी बाजार, कहारवाड़ी , होते हुए रामघाट पर सपन्न हुई ।