ओंकारेश्वर में सावन के दूसरे सोमवार उमड़ा आस्था का जन सैलाब | Onkareshwar Main Sawan Ke Dusre Somwar Umda Aastha Ka Jan Selab

ओंकारेश्वर में सावन के दूसरे सोमवार उमड़ा आस्था का जन सैलाब


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - शिव की नगरी ओकारेश्वर में सावन के दूसरे सोमवार उमड़ा आस्था का जन सैलाब सुबह से ही भक्तों की लंबी लंबी कतारें शिवालयों में देखी गई बोल बम जय घोष के साथ भोलेनाथ के भक्त जयकारा लगाते हुए शिव की आराधना करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे सावन के महीने में लगभग पचास हजार से अथिक श्रद्धालुओं ने ओकारेश्वर पहुंचकर नर्मदा में डुबकी लगाई ओकार पर्वत परिक्रमा के साथ शिवालयों में पहुंचकर पूजन पाठ आराधना की आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए 

कावड़ियों का आगमन प्रारंभ

ज्योतिर्लिंग उज्जैन से ओंकारेश्वर  से महाकाल जल चढ़ाने के लिए भगवा धारण कर ढोल धमाके के साथ कावड़ियों का आगमन प्रारंभ हो गया है

इच्छापुर हाईवे पर बडे वाहन प्रतिबंध

खंडवा पुलिस अधिक्षक शिव दयाल गुजर ने कहा कि ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग आने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए मार्ग को भारी वाहनों से शनिवार रविवार और सोमवार 3 दिनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया गया है इस मार्ग पर बड़े वाहन नहीं प्रवेश करेंगे अधिक भीड़ रही तो छोटे वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे घाटों पर जाम की स्थिति निर्मित ना हो

भोले नाथ की पालकी ने किया नौका विहार

ओम्कारेश्वर ममलेश्वर महादेव की पालकी अपने निर्धारित समय 4:00 बजे मंदिर परिसर से ढोल धमाके एवं गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में जय घोष करती हुई निकली कोटि तीर्थ घाट पर  रजत प्रतिमा का वैदिक ब्राह्मणों के गगनभेदी मंत्रोचार के साथ दूध एवं पंचामृत से अभिषेक किया इसी प्रकार नाव घाट पर ममलेश्वर महादेव की सवारी का भी पूजन किया गया दोनों भगवान की पालकी यों को नौका विहार कराया गया मुख्य मार्गो से जय घोष करती दोनों सवारियां गुलाल पुष्प उड़ाती जयघोष के साथ देर रात तक मंदिर परिसर में पहुंची दोनों भगवानों का श्रंगार किया गया

जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई माकूल व्यवस्था

सावन में आए भक्तों की सुविधा के लिए कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल पुलिस अधीक्षक शिवदयाल गुर्जर के निर्देश पर पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े नगर परिषद सीएमओ राजा यादव तहसीलदार उदय मंडलोई थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार सहित अधिकारी कर्मचारियों ने नगर की संपूर्ण व्यवस्थाओं की कमान संभाले हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post