तेंदुए का रेस्क्यू जारी, वन विभाग की पकड़ से अभी भी है दूर तेंदुआ |tenduye ka reskyu jaari

धरमपुरी (गोलू पटेल/मुकेश जाधव) - थाना क्षैत्र के काकड़दा के ग्राम मास्टर पूरा में एक खूंखार तेंदुए ने आतंक मचा रखा  था । 



ग्रामीणों पर हमला कर चार लोगों को घायल करने वाले तेंदुए को देर शाम एक कुए में गिर जाने के बाद निकलने की कोशिश की किन्तु तेंदुआ वहा से भी चालाकी से निकल गया | फिलहाल तेंदुआ वन विभाग की टीम को छका रहा है | ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहोल बना हुआ है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post