जल संरक्षण को लेकर जल शक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में जल संरक्षण को लेकर जल शक्ति अभियान के तहत सीआईएसएफ आरटीसी के डीआईजी श्री हेमराज गुप्ता के मार्गदर्शन में 300 प्रशिक्षणार्थियों व बल सदस्यों की सुबह जागरूकता रैली टाइगर ग्राऊंड से निकली। जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्ग कालंका माता मंदिर, गोल बिल्डिंग जाट मोहल्ला एमजीरोड होते हुए CISF के मुख्य द्वार पहुची।
उप कमाण्डेंट श्री एल एम ठाकुर के नेतृत्व में निकली रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा जल संरक्षण एवं जल की महत्वता के संबंध में आम नागरिकों को नारे लगाकर जागरूकता का संदेश दे रहे थे। उप कमाण्डेंट अखिलेश कुमार व एलएम ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में जल संकट गंभीर समस्या बन चुकी है जो भविष्य में विकराल रूप लेने वाली है। इसलिए हमें समय रहते जल को संरक्षित कर लेना चाहिए ताकि भविष्य में विपरीत स्थितियों का सामना ना करना पड़े।
उन्होने बताया कि जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए तथा वर्षा जल संरक्षण के लिए अनेकों कदम उठाने चाहिए साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर जल संकट की समस्या से उभरने में सहयोग करना चाहिए।