पीली साड़ी वाली अधिकारी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके। वीडियो वायरल

पीली साड़ी वाली अधिकारी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके। वीडियो वायरल

पीली साड़ी वाली अधिकारी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके। वीडियो वायरल

नई दिल्ली - लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव के दौरान 'पीली साड़ी' वाली महिला के नाम से इंटरनेट सनसनी बनीं PWD ऑफिसर रीना द्विवेदी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हैं, वजह है उनका वायरल हो रहा टीक-टोक वीडियो, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं, हमेशा की तरह इस वीडियो में रीना हद से ज्यादा हसीन दिख रही हैं और उनका डांस भी बहुत ज्यादा खूबसूरत है। खास बात ये है कि ये वीडियो खुद रीना ने यूट्यूब पर दिया है और इस गाने में वो मशहूर हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के हिट नंबर 'तेरी आंख्या का ये काजल' पर थिरक रही हैं।

वीडियो में रीना हरे रंग की प्‍लेन साड़ी पहनी है, वह अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं। उनका अंदाज वाकई दिलकश है, ये वीडियो किसी प्रोग्राम का मालूम होता है, जिसे कि रीना ने खुद ही शेयर किया है, रीना के वीडियो अपलोड करते ही ये इंटरनेट पर छा गया है और लोग रीना की जमकर तारीफें कर रहे हैं।

पीली साड़ी वाली अधिकारी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके। वीडियो वायरल

'पीली साड़ी' ब्यूटी के नाम से विख्यात

आपको बता दें कि रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्लूडी में अधिकारी के रूप में तैनात हैं। मतदान के दौरान उनकी पीली साड़ी वाली फोटो पर काफी चर्चाएं हुई थीं, लोगों ने उनकी खूबसूरती की बहुत तारीफ की थी, वायरल तस्वीरों में कहा गया था कि रीना मिस जयपुर रह चुकीं हैं, जिस पर रीना ने खंडन करते हुए मीडिया के सामने आकर कहा था कि मैं साफ-साफ कहना चाहती हूं कि मैं न मिस जयपुर रही हूं और ना ही कभी इस तरह के किसी कॉम्प्टीशन में भाग लिया है, ये तस्वीरें कुछ मीडियाकर्मियों ने तब ली हैं जो मैं मतदान केंद्र पर जा रही थी।

पीली साड़ी वाली अधिकारी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके। वीडियो वायरल

कौन हैं रीना द्विवेदी

रीना मूल रूप ये उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली हैं, रीना लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। साल 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी लेकिन 2013 में उनके पति की मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें पति की जगह पर नौकरी दी गई, रीना का एक 13 साल का बेटा है।

देखे वायरल वीडियो


Post a Comment

Previous Post Next Post