श्रावण लगते ही शिवमय हुए भक्त, शिवालयों में हुआ भव्य श्रृंगार
सेंधवा (रवि ठाकुर) - श्रावण लगते ही शिवमय हुए भक्त, जगह जगह शिवालयों में हुआ आकर्षक श्रंगार सुबह से श्रद्धलुओं ने की पूजा पाठ, शहर में अतिप्राचीन राजराजेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के पहले सोमवार को श्रद्धलुओं ने दर्शन कर पूजन अर्चन किया इस अवसर पर शिव का आकर्षक श्रंगार भी किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा।
0 Comments