आदिवासी मुक्ति संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन नारे बाजी कर सोपा ज्ञापन।
सेंधवा/बड़वानी (रवि ठाकुर) - आदिवासी मुक्ति संघठन के द्वारा केंद्र वह राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर निकाली रैली नारे बाजी कर पहुचे एसडीएम कार्यलय, केंद्र सरकार होश में आओ होश में आओ नारे लगाए इस दौरान शहर थाना सहीत ग्रामीण थाना पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा शहर के प्रमुख मार्गों से विरोध प्रदर्शन कर एसडीम कार्यलय पर पहुच कर सौपा ज्ञापन।
0 Comments