सहायक उपनिरीक्षक बारिया को थाना स्टॉफ व पत्रकारो ने दी बिदाई।
देपालपुर/बेटमा (दीपक सेन) - स्थानीय थाना परिसर बेटमा में मंगलवार को समारोह के दौरान 4.5 वर्ष से पुलिस में सेवा दे रहे सहायक उप निरीक्षक गुजरा बारीया का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बारिया का पुलिस स्टॉफ़, सुरक्षा समिति व पत्रकारों ने हार माला पहनाकर व मिठाई खिला कर बिदाई दी। श्री बारिया ने कहा कि इन 4.5 वर्षों में जनता व अधिकारियों को मेरे काम को लेकर कोई शिकायत नही रही। ओर मेने हमेशा सबके हितों को ध्यान में रखकर काम किया । यह का मेरा कार्यकाल यादगार रहा । इस अवसर पर पत्रकार भूपेन्द्र पंचोली, सुनील मुनिया, राजेन्द्र सूर्यवंशी सुनील यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने बारिया जी के कार्यो की सराहना कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
Tags
dhar-nimad