अंजड - नगर के समिप छोटा बडदा पुनर्वास में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे पर से उतारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
![]() |
15 वर्षिय युवक ने लगाई फांसी |
मौके पर मौजुद जाँच अधिकारी ASI बलवंत सिंग बिसेन से मिली जानकारी के अनुसार छोटा बडदा पुनर्वास में रहने वाले एक 15 वर्षीय युवक गबरू पिता गजानंद ठीमर ने सोमवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन अंजड हाट बाजार में आये हुऐ थे शाम 6 बजे बाजार से घर पहुंचने पर पिता गजानंद ने उसे घर कि रसोई में फंदे पर लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं।
0 Comments