जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां, 2 की मौत | Zameen Vivad Ko Lekar Chali Goliya, 2 Ki Mout

जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां, 2 की मौत


जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां, 2 की मौत
जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां

मुरैना (संजय दीक्षित) - जमीनी विवाद को लेकर आज गांव के सरपंच ने आधा दर्जन साथियों के साथ ताबडतोड गोलियां चलाई। इससे दो युवाओं की मौत हो गयी वही पांच ग्रामीण घायल हो गये जिनमें से तीन गंभीर घायल को ग्वालियर भेजा गया है दो का ईलाज मुरैना किया जा रहा है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है ।

जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां, 2 की मौत
गोलि लगने से 2 की मौत

मुरैना जिला के सरायछोला थाना क्षेत्रातंर्गत तिलोंधा गांव के सरपंच रूस्तम सिंह का जमीनी विवाद रामनिवास से चला आ रहा था। जिस खेत पर विवाद था उसी पर रामनिवास का घर बना हुआ है। विवाद बढे नही इसे लेकर शिकायत ई-पंचायत भी हुई पर समस्या का हल नही हो सका। इस खेत की जुताई करने रूस्तम सिंह के जाने पर रामनिवास आदि ने विरोध जताया। आज रूस्तम सिंह अपने साथ आधा दर्जन हथियार बंद साथियों के साथ रामनिवास के खेत व घर गया ओर ताबडतोड गोलियां चलाना शुरू कर दिया। हमलावर गोली चलाकर भाग निकले। जानकारी मिलते ही थाना सरायछोला पुलिस का बल घटनास्थल पर पहुंचा। इस गोलीबारी के हमले में रामनिवास सहित सात लोग घायल हो गये जिनहे ग्रामीणों व्दारा जिला अस्पताल लाया गया। यहां पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल लगाया गया। ईलाज के दौरान घायल अजय व देवेद्र की मौत हो गयी वहीँ गंभीर घायल अवस्था में राकेश , श्रीभगवान, रामनिवास को ग्वालियर ईलाज हेतु भेजा गया है। दो घायलों का ईलाज मुरैना मे किया जा रहा है। पुलिस ने रूस्तम सिंह सभी आरोपियों के विरूद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस बल आरोपियों के गाँव, रिश्तेदारों सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है।

https://youtu.be/xk_hOjSyaP4

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News