निर्वाचन कार्य मे ड्यूटी को लेकर शासकीय स्कूल के कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन | Nirvachan Kary Main Duty Ko Lekar Shaskiy School Ke Karmchariyo Ne Diya Gyapan

निर्वाचन कार्य मे ड्यूटी को लेकर शासकीय स्कूल के कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन।

निर्वाचन कार्य मे ड्यूटी को लेकर शासकीय स्कूल के कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन।

देपालपुर (दीपक सेन) - नए शिक्षा सत्र को शुरू हुवे अभी 1 माह भी नही हुवा है, और शिक्षकों पर निर्वाचन कार्य का बोझ डाल दिया गया। बेटमा नगर के कई शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य मे लगाए जाने से नाराज शिक्षकों ने शासन से आदेश वापस लेने की मांग को लेकर एकजुट होकर ज्ञापन दिया। लेकीन जब तहसीलदार को ज्ञापन देने गये शिक्षको तो तहसीदार ने ज्ञापन लेने से मना कर दीया। जब पत्रकारो ने इस विषय बात करनी चाही तो तहसीदार ने बात नही की। शिक्षकों को कहना है कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत 25 प्रतिशत बच्चों तो प्राइवेट स्कूल में चले जाते है। हम जैसे तैसे बच्चों का एडमिशन कराते है, ऐसे में यदि बच्चों को शिक्षा न देकर गैरशैक्षणिक कार्य मे ही लगे रहेंगे तो शासकीय बदनाम ही रहेंगे ओर फिर एडमिशन कोन दिलाएंगे। शिक्षको का आगे कहना है कि हमारा स्कूल अब उत्कृष्ट विद्यालय बना दिया गया जिसमें शाला सिद्धि , दक्षता संवर्धन जैसे कई कार्य होते है । तो ऐसे में हम गैर शैक्षणिक कार्य केसे करेंगे और शिक्षको ने फिर देपालपुर एस डी एम को ज्ञापन देने जाएगे।

Post a Comment

0 Comments