नगर वासियों को शुद्ध जलापूर्ति देने की क़वायद में ओवर हेड टैंक की करायी सफाई।

नगर वासियों को शुद्ध जलापूर्ति देने की क़वायद में ओवर हेड टैंक की करायी सफाई।

नगर वासियों को शुद्ध जलापूर्ति देने की क़वायद में ओवर हेड टैंक की करायी सफाई।

बलरामपुर (प्रमोद पाण्डेय) - तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत के तमाम वार्डों में पिछले कई महीनों से नगर पंचायत द्वारा दूषित जलापूर्ति की शिकायतें आ रही हैं। नगरवासियों को नगरपंचायत द्वारा की जा रही जलापूर्ति से नगरवासियों के नल की टोंटियों से गन्दा पानी आ रहा है की खबर का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत चेयरपर्सन कहकशां फ़िरोज़ ने नगरपंचायत कार्यालय में एक संयुक्त बैठक के दौरान नगर में हो रहे दूषित जलापूर्ति से नगरवासियों को निज़ात दिलाने हेतु नगर अधिषासी अधिकारी व सफाई नायकों को निर्देशित किया की नगर पंचायत के सभी ओवर हेड टैंक की साफ़ सफाई करायी जाए और ओवर हेड टैंकों में ब्लीचिंग दवाओं का छिड़काव कर नगरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए। नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष फ़िरोज़ पप्पू व नगर ई ओ अनिल कुमार ने ओवर हेड टैंकों की सफाई कराकर नगर वासियों को शुद्ध जलापूर्ति करने हेतु ओवर हेड टैंक की सफाई कराते हुए टैंकों में ब्लीचिंग और दवाओ का छिड़काव कराया।साथ ही साथ प्रसाद तालाब पर कुछ शरारती बच्चों द्वारा तालाब पर बने स्टील के बैरिकेटिंग को झूला झूल कर स्टील बैरिकेटिंग उखाड़ दिया था जिसका फ़िरोज़ पप्पू व ई ओ अनिल कुमार ने अपनी मैजूदगी में स्टील बैरिकेटिंग को गैस वेल्डिंग से मरम्मत कराकर बैरिकेटिंग को मजबूत कराया।

Post a Comment

0 Comments