कर्नाटक और गोआ के बाद मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है - नरोत्तम मिश्रा | narottam mishra ka bayan

भोपाल - आज मिडिया को सार्वजानिक रूप से नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा की  कर्नाटक और गोआ के बाद मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है  | उन्होंने कहा की कांग्रेस को ये बेचेनी क्यों है क्यों वे कहते है की हम पांच साल सरकार चलाएंगे | हमने कभी नहीं कहा की हम पांच महीने ही विपक्ष में रहेंगे |



आज विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही पूर्वमंत्री जालमसिंह के प्रश्न से शुरू हुई। उन्होंने अपने सवाल में कहाकि सरकार ने चुनाव पूर्व अपने वचन पत्र में बिन्दु 6 में अतिथि विद्वानों व अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की नीति कब बनेगी। जिससे कांग्रेस चुन कर आई है। 

मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी -- वचन पत्र में वर्णित उक्त विषय के वचन को पूरा करने में 5 साल है। सरकार प्रतिबद्ध है, उस अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। जिसकी अभी समय सीमा बताना संभव नही है।

नेताप्रतिपक्ष श्री भार्गव-- अभी सरकार की ही समय सीमा तय नही है की वह कबतक चलेगी।

नरोत्तम मिश्रा-- समुद्री तूफान गोवा से कर्नाटक होकर म.प्र. में प्रवेश करने वाला है।
मंत्री बाला बच्चन-- सरकार पूरे 5 साल चलेगी। विधायक तय कर चुके है। विपक्ष को तय करने की जरूरत नही है।
(दोनों पक्षो की तरफ से थोड़ी देर नोंकझोक तकरार का माहौल बन गया। अध्यक्ष ने बीच बचावकर दोनों पक्षों को शांत किया)।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News