सिंथेटिक से दूध बनाने वाली डेयरी पर छापामार कार्यवाही
मुरेना (संजय दीक्षित) - कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाहत में लोग आमजन को धीमा जहर परोसने में भी गुरेज नही कर रहै है ।मुरैना में सिंथेटिक दूध निर्माण की सूचना पर डेयरी पर छापामार कार्यवाही कर दो हजार लीटर मिलावटी दूध नष्ट करवाया । वहीँ सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बडी मात्रा मे जप्त किया है । इस बीच दोनो डेयरी संचालक भाग खडे हुये । हालांकि पुलिस इनकी तलाश शुरू कर दी है ।
मुरैना जिला में प्रतिदिन दूध के उत्पादन से अधिक खपत के मिल रहे आंकडो की जांच के बाद राज्य सरकार के विशेष दल के साथ स्थानीय खाद्य औषधि प्रशासन दल ने अंबाह की बनखंडेश्वर डेयरी पर आज छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में कैमीकल , विभिन्न तरह के पाऊडर तथा शैम्पू जप्त किये है । इस सामान से लगभग एक लाख लीटर मिलावटी दूध तैयार हो सकता था । लेकिन यह दूध धीमा जहर होता है । यह बच्चों के लिये सबसे अधिक खतरनाक होता है ।मुरैना का खाद्य औषधि प्रशासन डेयरी संचालक के विरूध्द कार्यवाही कर रहा है ।अब आगामी समय मे जिला भर मे सिंथेटिक दूध पर रोक लगाने के लिये इसी तरह की कार्यवाही होती रहेगी ।
0 Comments