धार - विधायक नीना वर्मा द्वारा विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के जवाब में बताया गया कि कंसल्टेड के माध्यम से घाट में सिक्स लेन मार्ग लूप के साथ में बनाने का प्रस्ताव दिल्ली प्रेषित किया गया है ।
![]() |
MLA nina varma ke prayaas se ganesh ghat me honga sudhar |
वहीं यह भी विचारणीय प्रश्न है कि लगातार हो रहे हादसों के बाद भी राज्य सरकार द्वारा न तो कोई संज्ञान लिया जा रहा है ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है और जवाबदारी से पल्ला झाड़ा जा रहा है।
![]() |
MLA nina varma ke pryaas se ganesh ghta me honga sudhar |
धार विधायक नीना वर्मा ने विधानसभा में धार जिले के धामनोद के समीप गणेश घाट पर हो रही दुर्घटनाओ को लेकर सवाल किए है।
![]() |
MLA nina varma ke pryaas se ganesh ghta me honga sudhar |
जिसमें उनके द्वारा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से पुछा गया की मुबंई आगर फोरलेन पर गणपति घाट पर हो रही अत्यधिक दुर्घनाओ को रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर क्या उपाय किए गए तथा यह उपाय कितने सार्थर सिध्द हुए इस पर विभाग द्वारा उन्हे जवाब दिया गया कि मार्ग विभाग के अधिपत्य न होने से विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही सम्भव नही हो पाई यह मार्ग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिन है। इस प्रकार विभाग द्वारा अपनी जवाबदारी से पल्ल झाड़ा गया । धार विधायक श्रीमति वर्मा की पहल से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गणपति घाट पर हो रहे हादसे को रोकने के किए उठाएगा कदम ।
0 Comments