अधिशासी अधिकारी ने श्रवण मास को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बन्द करवाई नॉनवेज की दुकाने

अधिशासी अधिकारी ने श्रवण मास को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बन्द करवाई नॉनवेज की दुकाने

नगर से अवैध होर्डिंग भी हटवाए

अधिशाषी अधिकारी ने श्रवण मास को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बन्द करवाई नॉनवेज की दुकाने

तुलसीपुर/बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - जिले के तुलसीपुर नगर में आदर्श नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने शासनादेश के प्रभाव से नगर में अवैध बैनर पोस्टरों और होर्डिंग को पुलिस बल और कर्मचारियो की उपस्थित में हटवाया।यह अभियान 20 जुलाई से 27 जुलाई तक लगातार चलाया जाना है। इसी के साथ श्रवण मास को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर अंडा,मीट, मछली आदि की दुकानदारो को यह निर्देशित किया गया कि या तो आप लोग दूकानों को बंद रखे या इनकी बिक्री का जो मानक निर्धारित किया गया उसका पालन करे। नही तो कार्यवाही के साथ जुर्माना सहित सामान जब्त किया जाएगा। अनुज कुमार यादव, रवि कुमार भारती, बुद्धि सागर मिश्रा, ललित मोहन , सफाई नायक बब्बू , विक्की आदि , सभासद मुशाहिद अली, सामाजिक कार्यकर्ता इनायत फिरोज तथा कस्बा इंचार्ज सभाजीत सिंह और उनके सिपाहीगण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments