ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 महिलाओं की मौत, 2 दर्जन घायल
मुरैना (संजय दीक्षित) - रिश्तेदारी में गमी हो जाने पर शोकसंवेदना व्यक्त करने जा रहे लोगों का वाहन ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, इन्हें पहाडग़ढ़ चिकित्सालय लाया गया। यहां डाक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया जबकि साधारण घायलों का इलाज शुरू करने के साथ ही गंभीर घायलों को कैलारस चिकित्सालय भेजा गया। घटना स्थल पर पहाडग़ढ़ थाना पुलिस ने पहुंचकर अपनी कार्यवाही की है।
आज दोपहर बाद ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत खितोरा गांव निवासी दशरथ गुर्जर के परिजन मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्र के ठेंगीपुरा गांव में जगन्नाथ गुर्जर की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे, यह वाहन ग्राम पंचायत तिलोंजरी के लहर्रा पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इन घायलों को पहाडग़ढ़ चिकित्सालय लाया गया। इनमें दो महिलायें भूरो गुर्जर तथा भावना गुर्जर निवासी खितोरा की मौत हो गई