छात्र-छात्राओं ने स्कूल में लगाया ताला
शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - शाजापुर जिले के सिमरोल सू मैं स्कूली छात्र-छात्राओं ने अतिथि शिक्षिका को हटाने के विरोध में स्कूल में ताला लगा दिया वहीं छात्र छात्राओं का कहना है कि स्कूल मैं एक भी महिला टीचर नहीं है और जो टीचर हमे पिछले 3 साल से पढ़ा रही थी वह हमें अच्छी तरह से पढ़ाई करवाती थी लेकिन अचानक उनको स्कूल से हटा दिया गया और जो नए अतिथि शिक्षक आए हैं उनकी पढ़ाई हमें समझ नहीं आती है और ना ही हमें सही तरीके से पढ़ाते हैं हम चाहते हैं कि हमारे स्कूल में वही महिला टीचर हो और जो इरशाद खान नाम के टीचर हैं उनको हटाया जाए।
0 Comments