![]() |
| 28 दिसंबर को हंसदासमठ में होगा भव्य आयोजन |
इंदौर - सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में जीवनसाथी चुनने के लिए पुष्प वाटिका बने मंच से युवक-युवती अपना परिचय देंगे। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज हमेशा एक नया और शिक्षाप्रद संदेश देते आया है। इस वर्ष भी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 28 दिसंबर को होने जा रहा है। कार्यक्रम श्री बड़े गणपति मंदिर के पास एयरपोर्ट रोड स्थित श्री हंसदास में 28 दिसंबर 10 बजे शुरू होगा। वैसे परिचय सम्मेलन सर्वब्राह्मण समाज के युवक-युवतियों के लिए भी रहेगा।
सम्मेलन प्रभारी इंदू पाण्डे, संरक्षक सरिता दुबे, राष्ट्रीय संरक्षक रश्मि तिवारी, अध्यक्ष संपदा मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष पुरम शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष परिचय सम्मेलन में एक नवाचार करते हुए भगवान राम और देवी जानकी के मिलन स्थान जैसी पुष्प वाटिका बनाई जा रही है। हिमांशु-विजयलक्ष्मी के द्वारा पुष्प वाटिका बनाई जा रही है। यह संदेश समाज में देने का प्रयास किया जा रहा है कि जैसे भगवान श्रीराम और माता जानकी पुष्प वाटिका में मिले थे और एक आदर्श दंपती के रूप में आज भी हिन्दू समाज उन्हें पूजता आ रहा है। वही सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के प्रख्यात कवि तुलसीदास महाराज द्वारा रामचरित्र मानस आज हिन्दुस्तान ही नहीं वरण पूरी दुनिया में भगवान श्रीराम का पूजन और अर्चन किया जाता है।इस वर्ष युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में लगभग 1300 प्रविष्टियां डॉक्टर, इंजीनियर, सीसीएम और उच्च शिक्षित युवक एवं युवतियों के बायोटाडा प्राप्त हुए है जो कि समाज के बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर रहेगा। उनके जीवन साथी को चुनने का एक फ्लेटफार्म समाज उपलब्ध करा रहा है। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज लगातार 15 वर्षो से अपने समाज के युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन करते आया है। साथ ही समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और शिक्षण सामग्री भी वितरण करते आया है।

