रीवा-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित चार की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल Aajtak24 News

रीवा-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित चार की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल Aajtak24 News

रीवा - रीवा–प्रयागराज को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रविवार शाम लगभग 4:30 बजे गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तेंदुआ के पास एक भीषण और हृदय विदारक सड़क दुर्घटना हो गई। इस त्रासदी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नाजुक हालत में रीवा रेफर किया गया है। हादसे की तीव्रता और एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है, और गांव में मातम छा गया है।

हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर:

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण बनी स्कॉर्पियो (वाहन क्रमांक CG07 CS 7987) रीवा से प्रयागराज की ओर तेज गति से जा रही थी। तेंदुआ गांव के पास यह वाहन अचानक डिसबैलेंस होकर अनियंत्रित हो गया।

  • अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो ने सबसे पहले सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल (क्रमांक UP70 DE 2079) को जोरदार टक्कर मारी।

  • टक्कर मारने के बाद भी स्कॉर्पियो नहीं रुकी और सड़क किनारे अपने घर के बाहर शांति से बातचीत कर रहे ग्रामीणों के ऊपर चढ़ गई।

  • हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पलट गई और सड़क किनारे लगा एक विद्युत खंभा भी जड़ से उखड़कर टूट गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मौत का यह मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। तीन लोग, जो आपस में रिश्तेदार थे, स्कॉर्पियो की चपेट में आने से घर के सामने ही दम तोड़ चुके थे, वहीं मोटरसाइकिल सवार की भी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों और घायलों का विवरण:

एसडीएम मनगवा, संजय जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में मृत चार व्यक्तियों में से तीन मृतक तेंदुआ गांव के एक ही परिवार से संबंधित हैं। चौथा मृतक, जिसकी मौके पर मौत हुई है, वह मोटरसाइकिल सवार था और उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।

प्रशासनिक अमला सक्रिय, सड़क जाम से स्थिति तनावपूर्ण:

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तत्काल हरकत में आए। मनगवा एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, एसडीएम मनगवा संजय जैन तथा गढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम संजय जैन ने घटना को "अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए कहा कि घायलों के समुचित इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

हालांकि, हादसे से आक्रोशित और शोक में डूबे ग्रामीणों ने मृतक के शवों को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को अस्थायी रूप से जाम कर दिया है। ग्रामीण, परिजनों में मातम और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आवागमन बहाल करने के प्रयास में लगे हुए हैं, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।





Post a Comment

Previous Post Next Post