मगरदर्रा स्कूल में छात्रों को दी गई संविधान की जानकारी | Magardarra school main chhatro ko di gai sanvidhan ki jankari

मगरदर्रा स्कूल में छात्रों को दी गई संविधान की जानकारी

मगरदर्रा स्कूल में छात्रों को दी गई संविधान की जानकारी

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के निर्देशन व श्री ए.पी. राहुल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट द्वारा आज दिनांक 06 दिसम्बर 2019 को शासकीय नवीन हाईस्कूल मगरदर्रा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था।

इस शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्त्तव्य से संबंधित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा मुकेश जुम्हारे, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बालाघाट द्वारा एड्स से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि एचआईव्ही एक वायरस है जबकि एड्स इस विषाणु के कारण होने वाली बीमारियों के समूह का नाम है। इससे बचने के लिए सावधानियां अपनानी चाहिए। इस शिविर के आयोजन मे श्री एस. के. गौतम प्राचार्य, समस्त शिक्षणगणों का एवं श्री गनवीर पैरालीगल वालेन्टियर्स का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post