![]() |
शासकीय निर्माण को लेकर सरपंच और ग्रामीण के बीच हुई मारपीट, दोनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट Aajtak24 News |
रीवा/मध्य प्रदेश - रीवा जिले में गुरुवार की सुबह शासकीय निर्माण को लेकर सरपंच और एक ग्रामीण के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया गया है कि यह घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य से जुड़ी है। दोनों पक्षों ने थाने में पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, पुरास गांव के निवासी राजेश तिवारी की जमीन के ठीक पीछे शासकीय जमीन पर पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। राजेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने कभी भी निर्माण का विरोध नहीं किया। हालांकि, सरपंच राम भजन साकेत और ठेकेदार उनकी निजी जमीन पर सेफ्टी टैंक का निर्माण करवा रहे थे। जब राजेश तिवारी ने इस पर आपत्ति जताई, तो दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
सरपंच पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार और धमकी के आरोप
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नरेश तिवारी ने इस घटना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। नरेश तिवारी ने आरोप लगाया कि जब भी कोई ग्रामीण सरपंच के खिलाफ शिकायत करता है, तो सरपंच उन्हें हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देते हैं। नरेश तिवारी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई गई है। अब देखना यह है कि प्रशासन इन आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है और क्या इन कथित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाता है।